कल राम वनगमन मार्ग की आधारशिला रखेंगे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
राम वन गमन मार्ग प्रभु राम की जन्म स्थली अध्यक्ष लेकर चित्रकूट धाम तक बनेगा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से हिंदुत्व के एजेंडे में उतर चुकी भारतीय जनता पार्टी का मुख्य फोकस हिंदुओं वोटों पर है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी में सड़क एंड परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के साथी अयोध्या से चित्रकूट धाम तक राम वन गमन मार्ग को भी बनाने का रास्ते का कल आधारशिला रखेंगे। राम वन गमन मार्ग की आधारशिला रखने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल प्रयागराज आ रहे हैं। नितिन गडकरी के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राम वन गमन मार्ग प्रभु राम की जन्म स्थली अध्यक्ष लेकर चित्रकूट धाम तक बनेगा। मांग को लेकर निर्माण विभाग द्वारा सर्वे कराया जा चुका है। भगवान प्रभु श्री राम की जन्म स्थली से लेकर चित्रकूट तक बनने वाले मार्ग की कुल लंबाई 180 किलोमीटर है जिसकी कुल लागत ₹3500 करोड़ है। अयोध्या से मार्ग शुरू होकर प्रतापगढ़ प्रयागराज कौशांबी होते हुए चित्रकूट जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य के फाउंडेशन का कार्य लगभग पूरा हो जाने के बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम काली डोर का उद्घाटन और उसके बाद राम वन गमन मार्ग का शिलान्यास मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी अपने विकास के एजेंडे में शामिल करेगी।