
IndiaIndia - World
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना के 2 अग्रणी युद्धपोत ‘सूरत’ और ‘उदयगिरि का किया आगाज
ब्रेकिंग
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में भारतीय नौसेना के 2 अग्रणी युद्धपोत ‘सूरत’ और ‘उदयगिरी का आज शुभारंभ किया। सूरत और उदयगिरी को पहली बार पानी में ट्रायल के लिए उतारा गया है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, कोरोना वायरस और यूक्रेन युद्ध के चलते उथल-पुथल के बीच इन विध्वंसकों का निर्माण व शुभारंभ हमारी देश की समुद्री क्षमता और आत्मनिर्भरता की एक मिसाल है।