केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार का काशी दौरा, यूपी चुनाव पर बोले जीत पक्की
शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा वाराणसी पहुंचे। मीडिया से यहां अनौपचारिक बातचीत में अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि कुछ चीजों की कीमत बढ़ती है। कुछ की घटता भी है। हमारे नियंत्रण में महंगाई का थोक सूचकांक है।
उन्होंने आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर कहा कि बीजेपी एक जीवंत राजनीतिक पार्टी है। एक चुनाव खत्म होते जी बीजेपी दूसरे चुनाव तैयारियों में लग जाती है।
किसी कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी चुनाव के चलते हुए नहीं करती है। यूपी के विकास कार्यों को और भी कल्याणकारी योजनाओं को लेकर हम लोगों के बीच लेकर जा रहे हैं। हमारा नियमित संवाद जनता से हो रहा है। हमे अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि काशी की प्राचीन समय से देश तथा दुनिया में एक अलग पहचान और मान्यता रही है।
हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां आने का सुअवसर हमें प्राप्त हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री जी का अब तो यह संसदीय क्षेत्र भी है। काशी आने के बाद हमे बहुत ही अच्छा लग रहा है। जब भी मौका मिलेगा हमेशा यहां आता रहूंगा।