TrendingUttar Pradesh
अपना दल (एस) की निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान अपना दल (एस ) के राष्ट्रीय अधिवेशन में आए कार्यकर्ताओं ने तालियां बजा का अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया
लखनऊ: केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को एक बार फिर अपना दल (सोनेलाल )का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने की घोषणा चुनाव प्रभारी जवाहर लाल पटेल ने की और कहा कि इस पद के लिए एकमात्र नामांकन अनुप्रिया पटेल ने ही किया था ऐसे में दूसरी बार उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। आपको बता दें कि आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान अपना दल (एस ) के राष्ट्रीय अधिवेशन में आए कार्यकर्ताओं ने तालियां बजा का अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।
पार्टी को मिल चुका है राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा
अपना दल (सोनेलाल) का राष्ट्रीय अधिवेशन आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव हुआ जहां केंद्रीय राज्य मंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। बता दें कि 2022 मार्च में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अपना दल एस राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और इसे राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा भी चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद अनुप्रिया ने कहा कि शेर बाप की बेटी पीछे नहीं हट सकती। राष्ट्रीय अध्यक्ष में जाने के बाद अधिवेशन को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैंने पिता डॉक्टर सोनेलाल के खोने का दो आप सभी की आंखों में देखा है आप सभी ने उस समय मुझे पार्टी का महासचिव चुना था जब मुझे कोई अनुभव नहीं था। तब मैंने संकल्प लिया था कि सिर्फ आपकी बेटी कभी पीछे नहीं हट सकती और 2000 में 12 महीने वाराणसी के रुइया सीट से चुनाव लड़ा और उस सीट से मैं चुनाव जीती।