जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, घसियारी योजना को करेंगे आगाज़
देहरादून। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर है। वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहाँ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत विधनसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य ने लोगों ने उनका फूल मालाओं से उनका स्वागत किया है।यहां आज गृह मंत्री घसियारी योजना की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही वे पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे।
आखिर क्या है घसियारी योजना
इस योजना के तहत पशुपालकों को पशुआहार के 25 से 30 किलो के वैक्यूम पैक्ड दिए जाएगें। जिससे कि दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही दुग्ध उत्पादन में 15 से 20 प्रतिशत बढ़त होगी । इस योजना से जो महिलाएं पशुओं के चारे के लिए घण्टों मेहनत करती है। उनके मेहनत और श्रम की भी बचत हो सकेगी ।
प्रदेश कार्यालय में लेंगे प्रदेश पदाधिकारियों से मीटिंग
आज उत्तराखंड एक दिवसीय दौरे में गृह मंत्री अमित शाह आइआरडीटी सभागार में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और फिर प्रदेश कार्यालय में ग्रुप मीटिंग भी लेंगे। जिसके बाद वे देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांति कुंज रवाना होंगे।
शांतिकुंज में साधु-संतों से करेंगे मुलाकात
अमित शाह शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग गंगे जिसके बाद वे हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में साधु-संतों से भेंट करेंगे। इसके बाद शाम को तकरीबम साढ़े छह बजे दिल्ली के लिए निकलेगें। सीएम धामी केंद्रीय गृह मंत्री के सभी कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे।