India Rise Special

Union Budget 2020: बजट के साथ बदल जाएंगी ये पांच चीजें, आप भी होंगे प्रभावित

nirmala sitaraman and anurag thakur

Union Budget 2020: एक फरवरी को मोदी सरकार देश का आम और रेल बजट पेश करेगी। बजट को लेकर रह वर्ग कुछ न कुछ मिलने की उम्‍मीद लगाए बैठा है। लोग उम्‍मीद लगाए बैठे हैं कि वित्‍तमंत्री Nirmala Sitaraman के खाते में उनके लिए कुछ न कुछ जरूर होगा। बजट आने से पहले ही कुछ अहम बदलाव देश में लागू हो जाएंगे और कुछ बजट आने के बाद। अगर आपने ध्‍यान नहीं दिया तो ये बदलाव आपकी जेब पर भारी पड़ेंगे। इनमें LIC पॉलिसी, ATM कार्ड और रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े बदलाव भी शामिल हैं।

 

बंद हो जाएंगे डाक विभाग के पुराने ATM कार्ड
डाक विभाग के पुराने एटीएम कार्ड एक फरवरी यानी शनिवार से बंद जाएंगे। विभाग ने खाताधारकों से अपने मोबाइल नंबर अपडेट करने और मैग्नेटिक एटीएम कार्ड (ATM Card) को नए ईएमवी चिप (EMV Chip) आधारित कार्ड से बदलने को कहा है। अगर बचत खाताधारकों (POSB) ने 31 जनवरी तक दोनों काम नहीं किए हैं तो उनका मैग्‍नेटिक एटीएम कार्ड (Magnetic ATM Cards) एक फरवरी से बंद हो जाएगा। अगर आप अब तक कार्ड नहीं बदलवा पाए हैं तो अब बिल्‍ल्‍कुल भी देरी न करें।

LIC की तमाम पॉलिसी भी आज से हो रही हैं बंद

एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम एक फरवरी से अपनी 23 पॉलिसी बंद कर जा रही है। एलआईसी अधिकारी एससी गुप्‍ता ने बताया कि न्यू जीवन आनंद (LIC New Jeevan Anand), जीवन उमंग (Jeevan Umang), जीवन लक्ष्य (Jeevan Lakshya) समेत नॉन लिंक्ड इन्‍डिविजुअल इंश्योरेंस प्लान (non-linked indebtedness insurance plans), यूनिट लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान (unit-linked indebtedness insurance plans), एक राइडर प्लान (rider plan) और तीन नॉन लिंक्ड ग्रुप इंश्योरेंस प्लान (non-linked group insurance plans) शामिल हैं।

इसके साथ ही जो नॉन लिंक्ड इन्डेबिटेडनेस इंश्योरेंस प्लान को बंद किया जा रहा है, उनमें सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (Single Premium Endowment Plan), न्यू एंडोमेंट प्लान (New Endowment Plan), न्यू मनी बैक-20 साल (New Money Back-20 Years), न्यू जीवन आनंद (New Jeevan Anand), अनमोल जीवन 2 (Anmol Jeevan 2), लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (Limited Premium Endowment Plan), न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan), जीवन लक्ष्य (Jeevan Lakshya), जीवन तरुण (Jeevan Tarun), जीवन लाभ (Jeevan Labh), न्यू जीवन मंगल (New Jeevan Mangal), भाग्य लक्ष्मी प्लान (Bhagya Lakshmi Plan), आधार पिलर (Aadhar Pillar), आधार शिला (Aadhar Shila), जीवन उमंग (Jeevan Umang), जीवन शिरोमणि (Jeevan Shiromani), बीमा श्री (Bima Shree) और एलआईसी माइक्रो बचत (LIC Micro Savings) पॉलिसी शामिल है। एससी गुप्‍ता ने बताया कि इसकी जगह नई पॉलिसी आएंगी। एलआईसी अब  बेहतर टर्म इंश्‍योरेंस भी लाने जा रही है।

GAS CYLINDER

 आज से बदल जाएंगी रसोई गैस की कीमतें भी

हर महीने की तरह फरवरी एक तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी। इसमें घरेलू और व्‍यावसायिक दोनों तरह के सिलेंडर शामिल हैं। रसोई गैस के साथ हवाई जहाज का ईंधन भी पहली तारीख को महंगा हो जाता है।

 इस सामानों पर टैक्‍स बढ़ा सकती है सरकार
बजट में सरकार 50 चीजों पर आयात शुल्‍क बढ़ा सकती है। बजट के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल गुड्स, केमिकल्स और हैंडीक्रॉफ्ट के आइटम महंगे हो सकते हैं। यानी लोगों को लैंप, लकड़ी के फर्नीचर, मोबाइल फोन चार्जर, इंडस्ट्रियल केमिकल, कैंडल, आर्टिफिशयल ज्‍वैलरी और हैंडीक्राफ्ट की चीजों की अधिक कीमत देनी पड़ सकती है।

पुराने फोन्‍स में सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp
पुराने Android और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में वॉट्सअप काम नहीं करेगा। वॉट्सअप ने पिछले साल की घोषणा की थी कि एक फरवरी 2020 से iOS8 और उससे पुराने वर्जन में वॉट्सप नहीं चलेगा। वहीं एंड्रॉयड के 2.3.7 के वर्जन में भी वॉट्सअप नहीं चलेगा। इसकी वजह से यूजर्स वॉट्सअप पर नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे। यूजर मौजूदा वॉट्सअप अकाउंट को वेरीफाई भी नहीं कर सकेंगे। ऐसे में आप यह देख लें कि कहीं आपका फोन तो इस दायरे में नहीं आ रहा। अगर आ रहा हो तो तुरंत बदल लें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: