कपड़े की दुकान के आड़ में महिला कर रही थी दवाओं का कारोबार, पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश
मंडी : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के जिला मंडी के त्रिफालघाट में ड्रग इंस्पेक्टर डा. कमलकांत व पुलिस ने झोलाछाप महिला चिकित्सक का पर्दाफाश किया है. आरोपी महिला के पास से एलोपैथिक दवाओं की खेप बरामद हुई है। आरोपी महिला मंडी जिले में बिना किसी डिग्री व बिना लाइसेंस के कपड़ों की दुकान में दवा बेचकर कर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही थी। मामला का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवाओं की खेप को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई कर शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े :- आय से ज्यादा संपत्ति मामला : ओम प्रकाश चौटाला को हुई 4 साल की सजा, पचास लाख का लगाया गया जुर्माना
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले करसोग (karsog) के भंथल में भी एक झोलाछाप चिकित्सक से दवाओं की खेप बरामद की गई है। पकड़ी गई सभी दवाएं नशीली व प्रतिबंधित थीं। उसके पास भी इन दवा को बेचने के लिए कोई भी डिग्री व लाइसेंस नहीं था। करसोग में मामला सामने आने पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिला में पूरी तरह सतर्क हो गईं और अलग-अलग स्थानों पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में ला रही हैं।
ये भी पढ़े :- आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत ! नहीं होगा यूनिवर्सिटी के खिलाफ कोई एक्शन
इस नोटिस का जबाव उक्त महिला को सात दिनों के भीतर देना होगा। क्या कहते हैं अधिकारी स्वास्थ्य विभाग(health Department) के ड्रग इंस्पेक्टर डा. कमल कांत ने बताया कि , ”दबिश के दौरान कपड़ों की दुकान से पकड़ी गई विभिन्न प्रकार की दवा इएलोपैथिक हैं। इसमें कोई भी नशीली दवा नहीं पाई गई है। उक्त महिला के खिलाफ अलग से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ विभाग का अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।”