![](/wp-content/uploads/2022/03/download-43-1.jpeg)
‘गृह प्रवेशम’ योजना के तहत मध्य प्रदेश के 5 लाख लोगों को मिलेगा आवास
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत आज (मंगलवार) को 5.21 लाभार्थियों गृह प्रवेश करने का सुनहरा मौका मिलेगा। दरअसल, मध्य प्रदेश में ‘गृह प्रवेशम’ नाम से आयोजित कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगें। पीएम मोदी इस मौके पर एकत्र जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
पीएमओ ने दी जानकारी
वहीं इस बात की जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई है। पीएमओ की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि, पीएम मोदी के निरंतर प्रयास से संभव हो पाया है कि पांच लाख से ज्यादा लोगों को एक साथ पक्का घर दिया जाएगा। जिसमें सभी मूलभूत आवश्यकता की चीजें मौजूद होंगी। इस मौके पर मध्य प्रदेश के इन नए घरों में पारंपरिक उत्सव का माहौल रहेगा। कहीं दीये जलाए जाएंगे तो कहीं रंगोली सजाई जाएगी।
मध्य प्रदेश को सशक्त बनाने का काम जारी
पीएमओ द्वारा यह भी कहा गया कि, PMAY-G के तहत मध्य प्रदेश को सशक्त करने का भी काम किया जा रहा है। महिलाओं को भी घर बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा फ्लाई ऐश ईंटों के इस्तेमाल का तरीका सिखाया जा रहा है और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, गांव के भाईयों और बहनों के लिए नया सवेरा आने वाला है। बता दें कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5.21 लोगों का गृह प्रवेश होगा।