मिशन शक्ति अभियान के तहत 6 से 14 साल की बच्चियों का होगा दाखिला, अभियान को बढ़ावा देने की योजना
कानपुर : सरकार द्वारा चलाया गया मिशन शक्ति अभियान सिर्फ कागजों में ही सिमटकर न रह जाए, अपितु जमीनी स्तर पर इस अभियान का उचित ढंग से संचालन हो सके। अब जिसके लिए कानपुर के सभी वार्डों में छह से 14 साल तक की सभी छात्राओं को एडमिशन दिलाया जाएगा, अभी तक जो बहुत से कारणों के चलते शिक्षा से वंचित रहीं।
यह काम बिल्कुल सरल नहीं है, लेकिन खुद बीएसए डा.पवन तिवारी ने इस काम को अब अंजाम तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाई है। विभाग की तरफ से हर वार्ड की छात्राओं का डाटा तैयार कराया जायेगा। इसके पश्चात उन सभी छात्राओं को खोजा जाएगा अभी तक जिनका एडमिशन नहीं हो पाया।
महापौर, विधायक, पार्षद और क्षेत्रीय जनता की सहायता लेंगे
बीएसए डा.पवन तिवारी ने बताया, कि इस कार्य में महापौर वह सभी विधायक, पार्षद और क्षेत्रीय जनता की सहायता लेंगे। पहले कार्ययोजना पर सभी से lविस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। इसके बाद वार्डवार हर छात्राओं का एडमिशन कराया जाएगा। शासन को कुल प्रवेश की पूरी सूचना भी दी जाएगी
सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान को लेकर प्रदेश के सभी बीएसए को बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किए हैं। उन आदेशों में कहा गया है, कि इस अभियान में बिल्कुल लापरवाही न बरतें। जो काम हों, वह जमीन पर दिखने चाहिए।