
पिथौरागढ़ में अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरा , मौके पर दो की मौत इतने लोग हुए घायल
पिथौरागढ : उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ में धारचूला से चम्पावत से आ रहे यूटिलिटी वाहन पिथौरागढ़ के पास सात किमी दूर जामिरखेत के एक्वा पैराडाइज के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से वाहन में सवार दो लोगों की मौक पर मौत हो गई वही सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। हादसे के बाद जख्मी लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़े :-प्रवर्तन निदेशालय भगोड़ा मेहुल चोकसी पर कसा शिकंजा, हुई ये कार्यवाही
टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर हुआ हादसा
दरअसल, आज मंगलवार के तडके टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर एक्वा पैराडाइज के निकट ट्रक अनियंत्रित होकर सडक पर गिरा और पलटता हुआ खाई में जा गिरा. ट्रक पर सवार रब्बानी रहने वाले मुरादाबाद और सुभान रहने वाले फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा वाहन में सवार मोइन, शुहाद्दीन, वसीम, नाजिमा गंभीर रूप से घायल हो गए। दो अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड के लोक गायक किशन सिंह पवार का निधन , 70 वर्ष में ली अंतिम सांस
हादसे की पड़ताल में जुटी पुलिस
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर दो को हल्की चोट होने से अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वही चार गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती हैं। वाहन में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और फतेहपुर के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में मरे गये लोगों के पुराने कपड़ों से कंबल आदि बनाने का कार्य करते हैं। पुराने कपड़ों के लिए धारचूला गए थे और मंगलवार को धारचूला से चम्पावत जा रहे थे । पिथौरागढ़ से सात किमी दूर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सूचना उनके स्वजनों को दे दी है।