
India Rise Special
अनियंत्रित ट्रक टोल जा घुसा, चालक ने कुछ इस तरह से बचाई जान
राजस्थान । बीते गुरुवार को अजमेर नेशनल हाइवे के टोल में बेकाबू ट्रक घुसने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद ट्रक बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। इस हादसे के दौरान ट्रक चालक ने चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, जयपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक अंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर सीधा टोल के पोल से जा टकराया। ऐसे में चालक ने ट्रक से कूद कर जान बचा ली। ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद शुक्रवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।