
मंडी में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की अनियंत्रित जीप खाई में गिरी, मां – बेटे की मौके पर हुई मौत
मंडी : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के जिला मंडी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. मंडी के द्रंग-तरयांबली-कटिंडी मार्ग में शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर दुर्घ्त्नाग्र्स्त हो गयी. इस हादसे में सवार गाड़ी मां-बेटे की मौत हो गई, वही बेटी समेत पड़ोस की अन्य लड़की गंभीर रूप से जख्मी हैं। हादसे में जख्मी लोगों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़े :- किडनी के उपचार के लिए सिंगापुर जाएगें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पासपोर्ट के लिए डाली अर्जी
शादी समारोह से लौट रही थी फैमिली
यह हादसा देर रात करीब एक बजे घटित हुई. कुलांदर गांव रहने वाले काकू का परिवार नगरोटा में शादी समारोह से घर लौट रहा था। तभी अचानक घर के पास जीप खड़ी कर चालक जैसे ही नीचे उतरा। जीप अचानक बैक होकर चल पड़ी और करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जीप चालक काकू की पत्नी और छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी और एक अन्य लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
ये भी पढ़े :- सांप्रदायिक हिंसा : डोडा जिला में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में जमकर की तोड़फोड़
जोनल अस्पताल मंडी जख्मी लोगों का हो रहा इलाज
जख्मी लोगों को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है. सुचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” मां बेटे के शव पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। घटना के असल कारण क्या रहे हैं यह छानबीन की जा रही है। हादसे में 15 वर्षीय संजना और 12 वर्षीय चेतना घायल हैं, इनका मंडी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके अलावा 38 वर्षीय गुड्डी देवी और 11 साल का ईशान हादसे का शिकार हो गए। काकू राम का हंसता खेलता परिवार पलभर में बिखर गया।”