
IndiaIndia - World
बेकाबू ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, इतने लोगों की हुई मौत
आंध्रप्रदेश। आज हैदराबाद – बैंगलुरु हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार की सुबह पामिडी मंडल में के बेकाबू ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक , ऑटो में खेतिहर मजदूर खेतों में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। ये दुर्घटना इतनी भयंकर हुई कि ऑटो में सवार 6 लोगो की मौत हो गयी है। एक्सीडेंट में घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। एक्सीडेंट के बाद से ट्रक डाइवर और उप चालक मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।