India - WorldPoliticsTrending

ब्रिटेन PM ऋषि सुनक का पहला संबोधन: बोले- देश मुश्किल में, जो गलतियां हुईं, उसे हम सुधारेंगे

नई दिल्‍ली: भारतीय मूल के 42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्‍होंने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स III से मुलाकात की और किंग ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए नई सरकार बनाने को कहा। सुनक और किंग की मुलाकात पैलेस के रूम नंबर 1844 में हुई। परंपरा के अनुसार, ऋषि सुनक पर्सनल कार से बकिंघम पैलेस पहुंचे थे।

बकिंघम पैलेस से सुनक प्रधानमंत्री की ऑफिशियल कार से ऑफिशियल रेसिडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे, जहां उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला संबोधन दिया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि इस वक्‍त देश मुश्किल में है। इससे हमें मिलकर निजात पाना है। सुनक ने कहा कि अभी मैं किंग से मिलकर आया हूं। मुझे उन्होंने नई सरकार बनाने को कहा है। आप जानते हैं कि इस समय हमारी अर्थ व्‍यवस्‍था मुश्किल दौर में है। कोरोना के कारण पहले ही दिक्कत थी। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके हालात और खराब कर दिए हैं। इस दौरान उन्‍होंने ये भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस हालात सुधारना चाहती थीं। उन्होंने बिना थके काम किया, लेकिन गलतियां हुईं। अब हम इन्हें सुधारेंगे।

देश को एकजुट करके दिखाऊंगा: ऋषि सुनक ​​​​​​​

नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इस देश को मैं फिर एकजुट करूंगा। मैं ये सिर्फ कह नहीं रहा हूं बल्कि करके भी दिखाऊंगा। आपके लिए दिन-रात काम करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2019 में कंजर्वेटिव पार्टी को समर्थन मिला था। यह किसी एक शख्स के लिए नहीं था। स्‍वास्‍थ्‍य, बॉर्डर प्रोटेक्शन और आर्म्ड फोर्सेस के लिए काम किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हमारे सामने आज कई चुनौतियां हैं। मैंने बतौर चांसलर जो काम किए, वह जारी रखूंगा। देश के लोगों की बेहतरी को सियासत से ऊपर रखा जाना चाहिए। आपके खोए हुए कॉन्फिडेंस को लौटाया जाएगा। रास्ता मुश्किल जरूर है, लेकिन हम फासला तय करेंगे।

आधे घंटे से ज्‍यादा हुई किंग चार्ल्स और सुनक की बातचीत

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, किंग चार्ल्स III और सुनक के बीच 31 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता भी साथ मौजूद थीं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस से क्वीन एलिजाबेथ ने सिर्फ छह मिनट मुलाकात की थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: