Uttar Pradesh

उज्जवला योजना 2.0 : PM मोदी का फैसला, अब गैस कनेक्शन के लिए नहीं देना होगा एड्रेस प्रूफ

यूपी के महोबा में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला 2.0 का पीएम नरेंद्र मोदी ने महोबा से वर्चुअल शुभारंभ किया। बटन दबते ही उज्ज्वला योजना का दूसरा फेज शुरू हो गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1 करोड़ महिलाओं के जीवन को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। प्राइम मिनिस्टर मोदी ने एलान करते हुए कहा कि अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अब देश मूल सुविधाओं की पूर्ति से, बेहतर जीवन के सपने को पूरा करने की तरफ बढ़ रहा है। आने वाले 25 सालों में इस सामर्थ्य को हमें कई गुना और बढ़ाना है। समर्थ और सक्षम देश के इस संकल्प को हमें मिलकर सिद्ध करना है। इसमें देश की महिलाओं की विशेष भूमिका होने वाली है।

बायोफ्यूल एक स्वच्छ ईंधन मात्र नहीं है। बल्कि ये ईंधन में आत्मनिर्भरता के ईंजन को, भारत के विकास ईंजन को, गांव के विकास ईंजन को गति देने का भी एक माध्यम है। बायोफ्यूल एक ऐसी ऊर्जा है जो हम घर और खेत के कचरे से, पौधों से, खराब अनाज से प्राप्त कर सकते हैं।

प्राइम मिनिस्टर मोदी ने कहा बुंदेलखंड सहित पूरे उत्तरप्रदेश और दूसरे प्रदेशों के हमारे अनेक साथी, काम करने के लिए गांव से शहर जाते हैं, दूसरे राज्य जाते हैं। लेकिन वहां उनके सामने पता के प्रमाण की समस्या आती है। ऐसे ही लाखों परिवारों को उज्ज्वला 2.0 योजना सबसे अधिक राहत देगी।

अब मेरे देश की महिलाओं साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है। आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लेरशन, यानि खुद लिखकर देना है और गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

महिलाओं के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के इस संकल्प को उज्ज्वला योजना ने बहुत बड़ा बल दिया है। योजना के पहले फेज में देश के 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। इसका कितना लाभ हुआ है, ये हमने कोविड काल में देखा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: