![](/wp-content/uploads/2022/02/images-51.jpeg)
रेवाड़ी ट्रेन से कटकर दो वर्षीय बच्ची की मौत,मां बुरी तरह से जख्मी
रेवाड़ी। हरियाणा के जिला रेवाड़ी के महेंद्रगढ़ रेलमार्ग पर रेल दुर्घटना हो गई, जिसमें दो साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई, वही मां बुरी तरह से जख्मी हो गए। दरअसल, गांव सीहा के पास एक महिला व उसकी दो वर्षीय बच्ची ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई, वही बच्ची की मां बुरी तरह से जख्मी हो गई। महेंद्रगढ़ राजकीय रेलवे पुलिस चौकी मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
पुलिस द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि, “शनिवार की शाम गांव सीहा फाटक के निकट भडफ निवासी मीनाक्षी अपनी बेटी प्रियांशी के साथ जोधपुर से रेवाड़ी आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे की सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।