India Rise Special
सिरसा में स्थापित होंगे जगन्नाथ यात्रा के दो पहिये, हरियाणा के राज्यपाल गणेशीलाल करेंगे अनावरण
सिरसा । हरियाणा का जिल सिरसा जो कि धर्मनगरी के नाम से मशहूर है उसमें एक और खूबी शामिल होने जा रही है । जिसके चलते भगवान श्री जगन्नाथ जी के पावन रथ के पहियों को सिरसा में स्थापित किया जाना है। ये पहिये ओडिशा स्थित जगन्नाथपुरी से विशेष तौर पर सिरसा लाए हैं।
इन्हें सिरसा में स्थापित करने का श्रेय ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल को जाता है। आगामी 10 अप्रैल को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व प्रो. गणेशी लाल इन पहियों का अनावरण करेंगे। उनके साथ समाजसेवी बृजमोहन सिंगला विशेष तौर पर पहुंचेंगे। ये पवित्र पहिये सुशीला देवी व ललिता देवी की पुण्य स्मृति में स्थापित किए गए हैं। पहियों को शीशे के विशेष केबिन में स्थापित किया गया है तथा रात्रि के समय इन पर रंग बिरंगी लाइटें जगमगाएंगी।