भागलपुर में दो शिक्षकों का फूटा भंडा, फर्जी निकला मैट्रिक अंकपत्र
बिहार । बिहार के भागलपुर में दो फर्जी शिक्षिकाओं का भंडा फूटा है। बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापिका संतोष कुमार और रूबी कुमारी का निगरानी विभाग ने भंडा फोड़ा है, जिसके बाद सामने आया कि इन दोनों शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी है। निगरानी के पुलिस निरीक्षक ईश्वर चौधरी के लिखित प्रतिवेदन पर दोनों फर्जी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप में जगदीशपुर थाने में बीते शुक्रवार को रिपोत दर्ज कराई थी।
फर्जी शिक्षिका रूबी कुमारी कक पोस्टिंग मध्य विद्यालय गंगटी दाऊदवाट में थी । वही फर्जी शिक्षक संतोष कुमार की पोस्टिंग उर्दू मध्य विद्यालय कुंडी में थी। उच्च न्यायालय पटना के निर्देश के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के इंस्पेक्टर ने 29 जनवरी 2021 को नियोजित पंचायत शिक्षिका रूबी कुमारी की मैट्रिक के अंकपत्र और संतोष कुमार के इंटर के अंकपत्र की जांच के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को जांच के लिए भेजा गया था। जिसके बाद इन दोनों के प्रमाण पत्र नकली निकले ।