
अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास हुए दो आत्मघाती हमले, इतने लोगों की हुई मौत !
अफगानिस्तान आज अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पुरे देश पर कब्जा जमाने के बाद आप तालिबान ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आज अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट और एक स्थानीय होटल के बाहर दो बम धमाके हुए। इन धमाकों में करीब 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में अमेरिकी अधिकारी और तालिबान के कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद से हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़ कर दूसरे देशों में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हर दिन भारी भीड़ काबुल एयरपोर्ट पर जमा हो रही है। ये हमला इसी भीड़ को निशाना बना कर किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों हमले आत्मघाती हमलावरों द्वारा किये गए हैं। यह आत्मघाती हमला अमेरिका के साथ साथ कई देशों की ओर से जारी अलर्ट के बाद हुआ है।
अमेरिका ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए लोगों को एयरपोर्ट से दूर जाने का निर्देश दिया था। अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया था कि, अमेरिकी और अफगान नागरिक एयरपोर्ट पर न जायें। यही नहीं एयरपोर्ट के गेट पर जो भी लोग पहले से मौजूद हैं वे तत्काल वहां से दूर चले जाएं।
उन्होंने यह भी कहा था कि, यह खतरा आतंकी संगठन इस्लामिक इस्टेट की ओर से है। बता दें कि मौजूदा वक्त में काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा और संचालन फिलहाल अमेरिकी सैनिकों के हाथ में है।