![](/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220418_112859-719x470.jpg)
India Rise Special
रुड़की जलालपुर हिंसा मामले में दो अन्य आरोपी हुए गिरफ्तार
रुड़की। उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में बीते शनिवार की शाम में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार की देर रात गांव से ही की गई है।
रुड़की की शोभायात्रा में हुए बवाल में अब तक पुलिस 11 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। जबकि पुलिस की तरफ से 12 नामजद और 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि, “डाडा जलालपुर गांव में अब पूरी तरह से शांति है। लेकिन एहतियात के तौर पर गांव मे अभी भी पुलिस बल तैनात है।”