पुलिस की गिरफ्त से दो शराब तस्कर फरार, वैन से भाग निकले आरोपी
नासरीगंज (रोहतास)। बिहार के रोहतास में शनिवार को गिरफ्तार किए गए दो शराब तस्कर चकमा देकर फरार हो गए। इसके बाद अपनी साख बचाने को लेकर बिहार पुलिस छापेमारी ने का काम कर रही थी। जिस काम को सफलता मिली है। जिसके चलते दो शराब तस्करों में से एक को थाना क्षेत्र के हरिहरगंज सोन डीला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के अनुसार न्यायालय ले जाने के क्रम में पुलिस वाहन से कूदकर फरार हुए हरिहरगंज निवासी रूपेश चौधरी को सोन डीला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसी के चलते महदेवा गांव में अवैध शराब की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से झड़प मामले के आरोपित महेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आपको बता दे कि वार्ड 14 हरिहरगंज से 70 लीटर शराब के साथ पांच तस्कर संजीव कुमार, छोटन, सुनील, रूपेश चौधरी व आकाश गोसाईं को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए ले जा रही थी। इसी के चलते अकोढ़ीगोला थाना के मधुरामपुर गांव के समीप पुलिस को चकमा दे पांच में से दो आरोपित रूपेश चौधरी व आकाश चौधरी फरार हो गए थे। इसमें से रूपेश को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आकाश चौधरी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।