
जम्मू कश्मीर के बारामूला में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद
जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के जिला बारामूला के पट्टन इलाके से सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जिसके चलते सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों की टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक , सुरक्षाबलों ने एक विशेष सूचना पर कार्य करते हुए बारामूला में विभिन्न जगहों पर नाके लगाया हुए थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार में टवेरा वाहन को संदिग्ध तरीके से घूमते देखा गया। सुरक्षाबलों की टीम ने जब वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो वाहन को रोक कर दो व्यक्ति (चालक और सह-चालक) वाहन से कूद गए और पास के एक बाग की ओर भाग गए। टीम ने दोनों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार किये गये आतंकियों की पहचान मोहम्मद आकिब मीर उर्फ कियान मीर उर्फ रकीब मीर और दानिश अहद दार के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों ही आतंकी सोपोर के रहने वाले हैं। सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकियों के पास से दो चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 10 राउंड गोला बारूद, दो चीनी ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि दोनों जैश-ए-मोहम्मद के हाइब्रिड मॉड्यूल से ताल्लुक रखते हैं और अल्पसंख्यक व बाहरी लोगों को निशाना बनाना चाहते थे।