धोखाधड़ी करने वाले उत्तराखंड के दो दंपति गिरफ्तार
हल्द्वानी। एक व्यवसायी द्वारा दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दम्पति को गिरफ्तार किया है। व्यवसायी ने दंपति पर आरोप लगाया कि वे दोनों अगरबत्ती का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के नाम पर उससे दस लाख रुपए ठग चुके है।
बिल्डिंग कंट्रक्शन का काम करने वाले निलियम कालोनी निवासी दिनेश चंद्र शर्मा ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, साल 2020 में शिवपुरी भवालीगंज सरगम टाकीज के पास रहने वाले एक दंपति आलोक गोयल और उनकी पत्नी पल्लवी गोयल उनसे मिलने के लिए आए। उन दोनों ने बताया कि वे अगरबत्ती का व्यवसाय करते हैं। वे व्यवसायी को कुमाऊं से अगरबत्ती का डिस्ट्रीब्यूटर बनवा देंगे। दिनेश के अनुसार उन्होंने अपनी कंट्रक्शन कंपनी के खाते से नौ लाख 20 हजार और 80 हजार रुपये अलग-अलग किश्तों में दंपती को दे दिए।वही पैसे हाथ मे आने के बाद वे दंपति व्यवसायी को ड्रिस्ट्रीब्यूटर बनाने ने लापरवाही करने लगे। व्यवसायी के मुताबिक, जब काम न बना तो व्यवसायी ने पैसे की मांग की तो दंपति ने दो माह का समय मांगा। इसके बाद 22 अक्तूबर को दंपति ने धमकाना शुरू कर दिया। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आलोक और उनकी पत्नी पल्लवी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।