
मनीष हत्याकांड के दो आरोपी गोरखपुर में गिरफ्तार
मनीष गुप्ता की पत्नी को मिला ओएसडी का पद
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश की जनपद गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की कोई हत्या के मामले में दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि मनीष गुप्ता हत्याकांड में फरार दो पुलिसकर्मियों को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार चल रहे हैं राहुल दुबे और सिपाही प्रशांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जैन सिंह और चौकी इंचार्ज अजय मिश्रा की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है मनीष हत्याकांड में 6 आरोपियों में अब तक 4 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं अन्य दो अभी भी फरार है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गोरखपुर पुलिस ने आज राहुल दुबे और प्रशांत ने कोर्ट में स्वयं को सरेंडर कर दिया है। एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है साथी इन फरार आरोपियों पर पुलिसकर्मियों ने एक ₹100000 का इनाम घोषित किया था।
मनीष गुप्ता की पत्नी को मिला ओएसडी का पद
गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के बाद आज कानपुर में दिवंगत मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता अपने बेटे अभिराज भाई सौरव गुप्ता और चाचा इस आनंद के साथ कानपुर विकास प्राधिकरण में ओएसडी का पद लेने पहुंचे। केडीए वीसी अरविंद सिंह ने मीनाक्षी गुप्ता की जॉइनिंग कराई। जॉइनिंग के बाद मीनाक्षी गुप्ता ने वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है।