हरियाणा के रोहतक में हुईं मुठभेड़ में दो आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपियों के पास से बरामद हुई 11 पिस्टल और 170 कारतूस
रोहतक : हरियाणा के रोहतक में पुलिस की सीआईए-2 टीम और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हुई. बीते सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में हरियाण पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ की थी, जिसमें दो को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। पुलिस की टीम को उन बदमाशों के पास से 11 पिस्टल और 170 कारतूस बरामद किए गए हैं। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़े :-Samyukt Kisan Morcha: पंजाब सरकार पर किसानो ने लगाया उल्लंघन का आरोप
एक बदमाश भागने में हुआ सफल
जानकारी के मुताबिक़, ये दिनों बदमाश सांपला एरिया के एक सरपंच की हत्या की योजना बना रहे थे. पुलिस गिरफ्तार किये गये बदमाशों से पूछताछ कर रही है. दरअसल, सोमवार देर रात टीम रोहतक-दिल्ली हाईवे पर खरावड गांव के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश रोहतक की तरफ आ रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी आई-20 कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार की स्पीड बढ़ा दी गयी। थोड़ी दूर जाने के बाद बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। तभी पीछे से पुलिस की टीम ने दो बदमाशों को पकड़ लिया।
ये भी पढ़े :- हरियाणा के करनाल में बड़ा सडक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में चार की हुई मौत
आरोपितो के पास से 11 पिस्टल एक कट्टा और करीब 170 कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान इस्माईला गांव निवासी अमन और सोनीपत के पीपली गांव निवासी मोहित के तौर पर हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। जो सापला एरिया के एक गांव में सरपंच की हत्या करने की तैयारी में आए थे। फिलहाल पुलिस का खुलासा नहीं कर रही है कि वह सरपंच कौन है