Entertainment
टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना इस कैप्शन के साथ साझा की शादी की रस्मों की खूबसूरत तस्वीर
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आज अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। अभिनेत्री अपने प्री-वेडिंग समारोहों से तस्वीरों और वीडियो की एक सिरीज शेयर की है। लेकिन इन तस्वीरों में जो सबसे खास बात थी, वो थी एक्ट्रेस के ‘Forever Love’ की तस्वीरें और आपको बता दें कि ये उनके दूल्हे वरुण की तस्वीरें नहीं हैं।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेत्री ने अपने पेट कोको के साथ कुछ बेहद ही प्यारी तस्वीरे शेयर की हैं। तस्वीरें उनके मेहंदी समारोह की है, जिसमें वे शानदार पीले रंग की ड्रेस में है, जबकि कोको को लाल ड्रेस में देखा जा सकता है। तस्वीरें को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “Not without my forever love, my son, my life.”