लम्बे बालों के रख रखाव के लिए आजमाएं ये नुस्खे, इन दिक्कतों का नहीं करना होगा सामना
खूबसूरत दिखने के लिए आपके नाखून, त्वचा के साथ ही आपके बाल भी खूबसूरत दिखने जरूरी हैं। बदले मौसम और गर्मियों में बाल तेजी से गिरते हैं ऐसे में लंबे बालों की ख्वाहिश रखने वाले लोग अपना मन बदल लेते हैं और गिरते बालों को देख बाल कटवा देते हैं, लेकिन अब से आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। जी हां, अब आपको क्या करना है की बाल ठीक रहे तो पढ़िये पूरी खबर।
क्या है वो तरीका
रोजाना कंघी करके सोएं। इससे आपके उल्झे बाल सुलझ जाएंगे और कम झड़ेंगे।
ऑयलिंग करना ना भूलें
आप अपने बालों के हफ्ते में एक बार तो ऑयलिंग कर ही लें, ये आपके बालों को अंदर से मजबूत बनाएगा।
इन्वर्जन टेक्नीक
इन्वर्जन टेक्नीक बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करती है। ये स्कैल्प में पोषण भरती है। बालों में वॉल्यूम बढ़ाती है।
चोटी बनाकर सोएं
रात को कभी भी बालों को खोलकर नहीं सोना चाहिए ये बालों को और उल्झा देते हैं जिससे बाल जल्द ही टूटने लगते हैं इसलिए बालों की प्लेटिंग करना ना भूलें।
हमेशा बालों को खुला ना रखें
ध्यान दें की आप हमेशा अपने बालों को खुला ना रखें ये बालों को रफ बना देता है। बालों से सारा पोषण चूस लेता है।