बिहार के पूर्णिया में पलटा ट्रक, मौके पर 9 की मौत इतने लोग हुए बुरी तरह से जख्मी
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में आज (सोमवार) को 16 लोगों को जम्मू-कश्मीर ले जा रहा टूक पलट गया इस दौरान मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई है । कई अन्य घायल हो गए। सूत्रों की माने त घायलों मे से दो की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि ट्रक सिलीगुड़ी से जम्मू-कश्मीर जा रहा था। तभी पूर्णिया के जलालगढ़ में ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। फिलहाल घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े :- मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में खुलेगा आंख आपरेशन थियेटर, एसीएमओ ने की ये घोषणा
ओवरलोड होने की वजह से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक पर बोरबेल का सामान लदा हुआ था। इस दौरान नेशनल हाइवे से जब ट्रक गुजर रहा था, तभी ओवरलोड होने की वजह से यहां यह ट्रक पलट गया। हादसा नेशनल हाईवे 57 के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाडी के समीप हुआ। यहां ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे कई मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े :- बिहार के गया में बदला मौसम का मिजाज, लोगों ने ली राहत की सांस
ट्रक में सवार थी 16 सवारियां
बताया जा रहा है कि, ट्रक पर चालक और उप चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे। ज्यादातर मजदूर ट्रक पर लदे लोहे की पाइप के ऊपर पर बैठे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई है। घटना अलसुबह की बताई जा रही है। घायलों को भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां अभी घायल उपचाराधीन हैं।