
पेड़ से टकराने से ट्रक में लगी आग, दो लोग बुरी तरह से झुलसे
यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर क्षेत्र के बूड़िया अमादलपुर रोड पर अनियंत्रित ट्रक पेड़ से जा टकराया, जिसकी वजह से ट्रक में आग लग गयी । ट्रक में आग लगते ही ट्रक पर सवार दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। कड़ी जद्दोजहद के बाद जब आग पर काबू पाकर उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि , हादसे का शिकार हुए ट्रक को आरटीए की टीम ने ओवरलोडिंग के चलते पकड़ा था। इसका वजन कराने के लिए आरटीए की बुलेरो गाड़ी का चालक विश्वास ट्रक चला रहा था। जबकि उसके साथ ट्रक चालक आलिम भी बैठा हुआ था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया गया।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के गांव हर्रा के रहने वाले 32 वर्षीय आलिम अपने जीजा जावेद का ट्रक चलाते है। ये दोनों कनालसी घाट रेत लेने के लिए पहुंचे थे। बीते सोमवार की रात आरटीए की तिमने इस ट्रक को ओवरलोडिंग में रोक लिया था। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे आरटीए की टीम पहुंची और ट्रक का वजन कराने के लिए कांटे पर ले जाने लगे। आरोप है कि आरटीए की गाड़ी बोलेरो का चालक विशाल ट्रक चलाने लगे। उसके बराबर में आलिम बैठा था। जब वह गांव अमादलपुर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में चालक विशाल का नियंत्रण बिगड़ गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया और उसमें आग लग गई। आरटीए का कहना है कि ट्रक आलिम चला रहा था। उनका कर्मचारी साइड में बैठा था। आरटीए का कहना है कि विशाल कर्मी है, न कि आरटीए का ड्राइवर है। वह साथ में ट्रक का वजन कराने के लिए गया था।