India Rise Special
बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर, मौके पर एक महिला की मौत , इतने लोग बुरी तरह से जख्मी
बरोटीवाला। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक इलाके बीबीएन में बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर खरुनी के पास बाइक और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही एक महिला की मौत हो गयी, वही तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, खरुनी की ओर से एक बाइक आ रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोर दार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार महिला कविता दूर जा गिरी , जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके साथ ही बाइक चालक समेत दो बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए नालागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बद्दी डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की।