
पत्नी के शक से परेशान पति ने उतारा मौत के घाट,जानिए पूरा मामला
दूकान चला रहे पति ने की पत्नी की हत्या, जानिए क्या था मामला
झारखंड के हजारीबाग शहर के मटवारी में पत्नी के शक करने से परेशान पति ने गला दबाकर कर दी हत्या। इतना ही नहीं पत्नी के शव को ठिकाना लगाने के लिए आरोपी पति ने अपनी कार में लाश डालकर बिहार के औरंगाबाज जिले के जंगलों में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पत्नी के शक से परेशान पति ने उतारा मौत के घाट|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/woven-net-for-fishes-two-children-died/
गौरतलब पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी संजीव कुमार ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसका पैतृक घर आरा (बिहार) है। उसकी शादी समस्तीपुर में पूजा सिंह से 2010 में हुई थी। उसकी दो बेटियां भी हैं। वर्तमान में वह हजारीबाग के मटवारी में अपने आवास में रहकर जनरल स्टोर की दुकान चलाता है।
संजीव सिंह का कहना है कि उसकी पत्नी पूजा उस पर लगातार किसी महिला के साथ होने का शक करती थी। इससे दोनों पति-पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था। उस दिन वह तंग आकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
22-23 सितंबर की रात को जब खाना खाकर सभी सोने गए तो बेड पर भी शक जताते हुए पत्नी ने चर्चा शुरू कर दी। गुस्से में संजीव ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने औरंगाबाद के मुफस्सिल पुलिस की मदद लेते हुए शव को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की कार्रवाई कर रही है।