![](/wp-content/uploads/2022/01/act_5037753_835x547-m-780x470.jpg)
India Rise Special
पंजाब रोडवेज ने ट्रॉली को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई चालाक की मौत
सिरसा। सिरसा की बरनाला रोड के गांव मुसाहिब वाला के पास पंजाब रोडवेज और पराली से भरी ट्रॉली की भयंकर टक्कर हो गई। इस बस और ट्रक्टर की टक्कर में चालक की मौत हो गई वही एक अन्य घायल हो गया। यह दुर्घटना सोमवार को तड़के 5 बजे हुई ।
बस की सभी सवारियों पूरी तरह से सुरक्षित है। बस और ट्राली दोनो सिरसा से सरदूलगढ़ की तरफ हो जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना सिरसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। सुबह के समय धुंध के कारण बस चालक को आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली दिखाई नहीं दी जिस कारण बस अनियंत्रित आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।