बिना चालक के गाड़ी चलकर पहुंची त्रिवेणी घाट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश काफी अजीबोगरीब घटना सामने आई है। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पार्किंग में खड़ी गाड़ी अचानक के चलकर गंगा के जा रुकी। गनीमत यह है कि गंगा का बहाव ज्यादा तेज न होने पर कार नहीं डूबी।
यह पूरी घटना त्रिवेणी घाट पर रात में तकरीबन एक से डेढ़ के बीच मे घटना देर रात्रि करीब 1:30 बजे पार्किंग में खड़ी बोलेरो अचानक से चल पड़ी। इसके बाद यह कार चलते हुए त्रिवेणी घाट पार्किंग के मुख्य प्लेटफार्म से सीढ़ीनुमा तीन प्लेटफार्म पार करते हुए सीधे गंगा में जा पहुंची। त्रिवेणी घाट पर कुछ लोग मौजूद थे, मगर अंधेरा होने के कारण कोई कुछ भी नहीं कर सका। प्रत्यक्षदर्शी पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने इस घटना की जानकारी देते हुई आशंका जताई कि, कार न्यूट्रल करके पार्किंग में खड़ी की गई होगी। पार्किंग की ढाल गंगा की ओर होने के कारण कार अपने आपका गतिशील हो गई और सीधे गंगा में जा पहुंची। गुरुवार की सुबह कार को गंगा से बाहर निकालने की कोशिश की गई।