नई दिल्ली: फरवरी में त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 60 सीटों के लिए पहली उम्मीदवारों की सूची में 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री माणिक साहब टाउन दर्द वाली सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बड़ी बात यह है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे वही त्रिपुरा के बाद बीजेपी मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट जारी करेगी।
UPSC ESE Exam 2023: आयोग ने जारी किये एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
भारतीय जनता पार्टी ने 60 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव में 48 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि 12 सीटों की लिस्ट बाद में जारी करेगी।पार्टी उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित सीआईसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।