![](/wp-content/uploads/2021/12/images-2021-12-14T112426.983-640x470.jpeg)
डिस्पेंसरी की छत पर गिरा पेड़ , दो महिलाएं बुरी तरह से हुई जख्मी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पिलखोली स्थिति ऐलोपैथिक डिस्पेंसरी में बीते सोमवार को काम काज चलने के दौरान ही अचानक से चीड़ का पेड़ गिरने से दो महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई। बताया जा रहा महिलाएं उपचार के लिये आई हुई थी।
ताड़ीखेत के प्रभारी डा. डीएस नबियाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, पेड़ गिरने से चोटिल हुई दोनों महिलाएं फिलहाल ठीक है। उपचार के बाद उन दोनों को छुट्टी दे दी गयी है। सोमवार की दोपहर दो बजे डिस्पेंसरी की छत पर चीड़ का एक भारी भरकम सूखा पेड़ गिर गया, डिस्पेंसरी की छत टिन की होने से वजह से भारी चीड़ के पेड़ के गिरते ही टिन की तख्त टूट कर नीचे आ गिरी। जिसकी वजह से नीचे बैठी दो महिलाएं जख्मी हो गई। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को डिस्पेंसरी में कोविड टीकाकरण होना था। जिस कारण काफी संख्या में लोग पहुंचे थे, लेकिन वह लोग अन्य कमरों में थे। पेड़ गैलरी की छत पर गिरा।