यात्रा : वाराणसी के आस-पास हैं और भी कई खूबसूरत जगहें, झरना भी है, कभी देखा आपने !
गंगा और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध वाराणसी, उत्तर प्रदेश के प्राचीन नगरों में से एक है। वाराणसी को काशी और बनारस के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर को लोग शिव जी की नगरी का नाम देते है। प्राचीन मंदिर और उनके मनोरम इतिहास की वजह से वाराणसी अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी लुभाता है। वाराणसी के प्राचीन धार्मिक स्थल, यूनिवर्सिटीज, इस जगह को हर तरह से लोकप्रिय बनाते है। यह शहर हिन्दुओ के अलावा, बौद्ध धर्म के लिए भी खास है। माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने अपना पहला प्रवचन वाराणसी सारनाथ में दिया था।
वाराणसी की कुछ जगहों को बहुत महत्व दिया जाता है। अगर आप भी वाराणसी या आस पास की जगहों पर घूमने का विचार कर रहे है, तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में ज़रूर जोड़े-
चंद्रप्रभा
वाराणसी से लगभग 70 किमी दूर, चंदप्रभा को दर्शनीय एवं पिकनिक स्थलों में गिना जाता है। इस लोकप्रिय स्थल पर पहुचने के लिए आप टैक्सी बुक कर सकते है या फिर ऑटो का सहारा ले सकते है। पिकनिक स्पॉट होने के कारण यहां अक्सर भीड़ वाला माहौल रहता है।
राजदारी
अगर आपको सुंदर झरने देखने हो तो वाराणसी से कुछ दूरी पर स्थित राजदारी जाए। राजदारी वाराणसी के लोकप्रिय स्थलों में से एक है जिसके सुंदर झरनों की चर्चा हर जगह होती है। वीकेंड पर लोग यहां झरनों और सुंदर प्राकृतिक नज़ारों का आनंद लेने जाते है। साथ मे आपको यहां फोटोग्राफर्स प्रकृति की सुंदर तस्वीरे खींचते हुए मिल जाएंगे।
सारनाथ
बौद्ध धर्म में चार स्थलों की सबसे ज्यादा मान्यता है, उन्ही में से एक है सारनाथ। वाराणसी में स्थित यह स्थल, गौतम बुद्ध की प्राचीन कहानियों से अवगत कराता है। माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने पहली धर्म की शिक्षा सारनाथ में दी थी।
विंध्याचल
विद्यांचल, वाराणसी के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। वाराणसी से 75 किमी दूर स्थापित विद्यांचल को देवी दुर्गा का निवास स्थल माना जाता है। कहा जाता है कि, महिषासुर राक्षस का वध करने के पश्चात, देवी ने विंध्याचल में निवास किया था। विंध्याचल में अनेक मंदिर है जहाँ भक्त दर्शन के लिए आते हैं।