Uttar Pradesh

यूपी के मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, झपकी आने से कार पलटी, चार बच्चों सहित पांच की मौत

हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूपी के मऊ जिले में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है। दर्दनाक हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मऊ के दोहरीघाट थाने इलाके के सोनबरसा गांव के पास शनिवार देर रात सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर एक कार अचानक पलट गई। जानकारी के अनुसार हादसा कार ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ। जिससे कार अनियंत्रित हो गई।

मृतक गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही देर रात ही पुलिस अधीक्षक सुशील घुले और दोहरीघाट SO मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को दोहरीघाट CHC पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने चालक, तीन मासूम और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों की गंभीर हालात देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी महेश अपनी पत्नी ममता ,पुत्र मयंक , दिव्यांश , पुत्री तानिया और बहु दीपिका पत्नी दिनेश और उसकी पुत्री माही के साथ कार से शनिवार रात मधुबन स्थित अपने करीबी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।

दोहरीघाट थाना क्षेत्र से 7 km दूर सोनबरसा के पास चालक महेश को झपकी आ गई। इस दौरान कार सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर पलट गई। कार सवारों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना दोहरीघाट SO मनोज सिंह को दी। SO से सूचना मिलते ही SP सुशील कुमार घुले भी मौके पर पहुंचे। खाई के पानी में पलटी कार से लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी । जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई, CM बोले-जय हो…

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: