बिहार के नालंदा में दर्दनाक हादसा , ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर , किशोर की मौके पर हुई मौत
राजगीर। बिहार के जिला नालंदा में भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है। बीते मंगलवार को नालंदा में हुए सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नालंदा के राजगीर थानाक्षेत्र के राजगीर तथा नई पोखर पंचायत सीमा के गिरियक सड़क मार्ग के बलवापर मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले किशोरों की पहचान उमेश राजवंशी के 17 वर्षीय पुत्र बिहारी कुमार, दूसरा स्व. राजाराम सिंह का 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार तथा तीसरा स्व. सत्येन्द्र राजवंशी का 14 वर्षीय पुत्र दुलारचंद कुमार के तौर पर हुई है।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि, सोमवार की देर शाम दो बाइक पर सवार होकर कुछ सामान की खरीदारी के लिए गिरियक की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने एक बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी दी। टक्कर लगते ही बाइक गड्ढे में जा गिरी। वहीं दूसरा बाइक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दूर जा गिरी। इस घटना में तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों घटना होते ही हादसे की जानकारी पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों जख्मी किशोरों को अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां नाज़ुक हालत देखते हुए तीनों को पावापुरी विम्स में रेफर कर दिया गया। लेकिन तीनों की हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। इस बीच रास्ते में बख्तियारपुर पहुंचने से पहले ही दुलारचंद ने दम तोड़ दिया। वही अन्य दो किशोर आदित्य और बिहारी ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।