
राजस्थान के इन बड़े रूटों पर 7 घंटे तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, जानिए सभी रूट
राजस्थान के कुछ बड़े और मुख्य रूटों ( Trains on these major routes ) पर ट्रेन की सेवा 7 घंटे तक नहीं चलेंगी ऐसा इसलिए है क्योंकि रेलवे की ओर से जोधपुर मंडल पर जोधपुर बाड़मेर रेल खंड पर गोल भीम लाइव स्टेशन के मध्य रोड अण्डर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जो शुक्रवार को 8:30 बजे से 3:30 तक चलेगा या नहीं 7 घंटों का ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के मिली जानकारी की माने तो उपरोक्त कार्य के कारण इन रेलव को आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा ।
यह भी पढ़े : लखनऊ : पारिजात अपार्टमेंट में 200 ऑक्सीजन सिलेंडर के डंपिंग की सूचना पर मचा हड़कंप
देखें सूची ( Trains on these major routes )
-गाडी संख्या 04843
जोधपुर-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.05.21
शुक्रवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवाबालोतरा स्टेशन तक ही संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा बालोतरा-बाडमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
-गाडी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 28 मई, शुक्रवार को बाडमेर के स्थान पर बालोतरा से प्रस्थान करेगी. यानी यह रेलसेवा बाडमेर-बालोतरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.