हल्द्वानी में बिल्वा फाटक के पास पुल निर्माण की वजह प्रभावित होगा ट्रेन संचालन
हल्द्वानी। इन दिनों इज्जतनगर – भोजीपुरा स्टेशन के बीच बिल्वा फाटक के पास के पुल पर इस समय काम चल रहा है। जिसकी वजह से ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। यहां से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन शनिवार को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावित रहने वाला है। ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजनेट, रि-शिड्यूल और निरस्तीकरण किया जाएगा।
जानिए क्या है आज के ट्रेन संचालन की समय सारिणी
-काशीपुर-कासगंज सवारी गाड़ी (05335) को लालकुआं में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा यानी यह गाड़ी लालकुआं-कासगंज के बीच निरस्त रहेगी।
– बरेली सिटी-टनकपुर सवारी गाड़ी (05321-डेमू) को भोजीपुरा से शॉर्ट ओरिजनेट किया जाएगा। यानी यह गाड़ी बरेली सिटी-भोजीपुरा के बीच निरस्त रहेगी।
-बरेली सिटी-काशीपुर सवारी ट्रेन (05351-डेमू) को भोजीपुरा से शॉर्ट ओरिजनेट किया जाएगा। यानी यह गाड़ी बरेली सिटी-भोजीपुरा के बीच निरस्त रहेगी।
-बरेली सिटी-लालकुआं सवारी ट्रेन (05327) को भोजीपुरा से शॉर्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के बीच निरस्त रहेगी।
– त्रिवेणी एक्सप्रेस (15076) टनकपुर से 100 मिनट रि-शिड्यूल कर प्रस्थान करेगी।
-कासगंज-लालकुआं सवारी ट्रेन (05369) कासगंज से 140 मिनट रि-शिड्यूल कर प्रस्थान करेगी।
– कासगंज-लालकुआं ट्रेन (05335) निरस्त रहेगी।