
हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी मूवी
‘अवतार 2’ (‘Avatar 2’ ) अपने दमदार अंदाज में एक बार फिर रिलीज़(released) होने को तैयार बैठा है। बता दें, हॉलीवुड मार्वल एंटरटेनमेंट(Hollywood Marvel Entertainment) की इस फिल्म ने पहले भी दर्शकों के दिलों पर राज किया था। फैंस बहुत दिनों से इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहें हैं। ‘अवतार 2’ का ट्रेलर भी फैंस के दिलों पर राज कर रहा है।
ये भी पढ़े :- नहीं रहे मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा, 84 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
जानिए किस तारीख को होगी रिलीज
ख़बरों के मुताबिक ये फिल्म कब रिलीज़ होगी इस बात का खुलासा भी हो चूका है। यह फिल्म 16 दिसंबर 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फिल्म का रिएक्शन तो गजब का मिल रहा है लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म के ट्रेलर में किसी तरह का कोई डायलॉग तो ख़ास नहीं है लेकिन जो समंदर और सुन्दर सा बेहटा पानी है वो इस में चार चाँद लगा रहा है। फिल्म के निर्माता और निदेशक का नाम जेम्स कैमरून है जो की टाइटेनिक(titanic) जैसे फेमस फिल्म के निर्देशक भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़े :- सोशल मीडिया पर अंगूठी की तस्वीरों के साथ सोनाक्षी ने किया सगाई का खुलासा, कमेट में फैन्स ने जमकर दी बधाईयाँ
अवतार 2 में क्या कुछ होगा ख़ास
पिछली बार की तरह इस बार भी फैन्स को पैंडोरा ग्रह के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। जैसा कि पिछली फिल्म में बताया गया था कि पैंडोरा अल्फा सेंचुरी के एक ग्रह का चांद जैसा उपग्रह है जहां बिल्कुल धरती जैसी जीने लायक स्थितियां मौजूद हैं। एक बार फिर फिल्म में सैम वर्दिंगटन, नावी जेक सुली और जोई सल्डाना, नेतिरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि इस बार वह अकेले नहीं होंगे बल्कि उनके बच्चे भी नजर आएंगे। पूरे फिल्म में पैंडोरा का खूबसूरत नीला पानी नजर आ रहा है और यह फिल्म एक तरह से इस परिवार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। ट्रेलर में नावी का एक डायलॉग भी है जिसमें वह बोलता है, ‘हम जहां भी जाएं, यह परिवार ही हमारा किला है।