फ़िल्म “अतरंगी रे” का पोस्टर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार ने लिखा ये कैप्शन
मुम्बई। दिग्गज अभिनेताओं के अभिनय से भरपूर फ़िल्म “अतरंगी रे” का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है। फ़िल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाना है। इसके साथ आज अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म “अतरंगी रे” का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “एक लड़की प्यार में पागल…मिलिए अतरंगी नंबर एक रिंकू से।” रिलीज किये गए पोस्टर ने तीनों ही दिग्गज व मुख्य किरदारों को दिखाया गया है। जिसमें सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार नजर आ रहे है।
इस मूवी में सारा अली का रिंकू , धनुष का विशू के किरदार निभाते नजर आएंगे। फ़िल्म का निर्देशन आनन्द एल राय ने किया है। यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जानी है।
आनंद एल राय के साथ सारा और अक्की की यह पहली फ़िल्म है। वही अगर धनुष की बात करें तो वे पहले भी आनंद के साथ रांझणा फ़िल्म कर चुके है। जो कि धनुष की डेब्यू फ़िल्म थी। अतरंगी रे के पोस्टर को लोग काफी पसंद कर रहे है। इससे साफ हो जाता है लोग फ़िल्म के ट्रेलर ही नहीं बल्कि फ़िल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।