Entertainment

बॉलीवुड फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का ट्रेलर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म ?

मुंबई : वरुण धवन(Varun Dhawan), कियारा आडवाणी(Kiara Advani), अनिल कपूर(Anil Kapoor), नीतू कपूर(Neetu Kapoor) , मनीष पॉल(Manish Paul) और प्राजक्ता कोली द्वारा अभिनीत बहुचर्चित फिल्म जुगजुग जियो(live long) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालही में फिल्म के पोस्टर्स का अनावरण किया गया था तथा सारे कलाकारों ने मजेदार वीडियो के जरिए अपने अपने किरदारों का परिचय दिया था जिसे प्रशंसक खूब पसंद करते दिख रहे है और सोशल मीडिया पे चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़े :- फिल्म ”पृथ्वीराज चौहान” सामने आई पहली झलक, फैन्स ने दिया ये रिएक्सन

अनिल कपूर भीम का किरदार निभा रहे है वीडियो में उन्होंने काफी फंकी सूट पहना था और वह खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश कर रहे हैं जो आकर्षण का केंद्र बनना चाहता है और आत्म-मुग्ध है। वरुण धवन डैशिंग कुकू का किरदार निभा रहे है जो ‘दिल से अमीर’ है। नीतू कपूर गीता का किरदार निभा रही है, जो ‘घर की खुशी’ को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है। कियारा नैना के किरदार में जल्द ही हमारा दिल चुराने आ रही हैं।

ये भी पढ़े :- UAE में राष्ट्रीय शोक के चलते IIFA अवार्ड स्थगित,जानें कब होगा आयोजन

मनीष पॉल गुरप्रीत बनकर सबको हंसाने और प्राजक्ता कोली गिन्नी के किरदार में अपनी चुलबुली अंदाज में छा जाने के लिए तैयार है।प्रशंसक का उत्साह देख निर्माताओं ने आज २२ मई को ट्रेलर रिलीज करने की घोषणा एक मस्तीभरे डांसिंग वीडियो से की है। राज मेहता निर्देशित फिल्म “जुगजुग जियो” 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: