मुजफ्फरपुर में संदिग्ध हालत में व्यापारी की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जासं। मुजफ्फरपुर में थाना क्षेत्र कल्याणी में एक व्यापारी की संदिग्ध हालत में हुई मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक व्यापारी की पहचान विकास कुमार के तौर पर हुई है। परिजनों के अनुसार व्यापारी की मौत छत से गिरने की वजह से हुई हैं । परिजनों ने बताया कि, ” बीते मंगलवार को व्यापारी नशे की हालत में छत पर चला गया था। इसी क्रम में वजह छत से गिरा , जिसके बाद तुरंत परिवार वाले उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे । जहां व्यापारी का उपचार शुरू किया गया, लेकिन उपचार के दौरान ही व्यापारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील पंडित ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” इस केस में पत्नी नवनीत किरण के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। वैसे सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इधर, घटना को लेकर स्वजनों में कोहराम मचा है। इसके साथ आस पड़ोसियों का कहना है कि अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। मौत के दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इसी क्रम में वह छत से गिर गया था।इतना ही नहीं विकास की बेटी ने छत से धक्का देने का आरोप मां पर लगाया है। पुलिस पूछताछ में नवनीत किरण ने कहा कि, “उनकी दूसरी शादी है। इसके पूर्व विकास के रिश्ते के भाई से शादी हुई थी। इसी बीच पहले पति की मौत हो गई। उससे एक बेटा है। उनके मौत के बाद किरण ने विकास से दूसरी शादी की थी। उससे एक बेटी है।”