उत्तराखंड के आधिकारिक इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी, बद्रीनाथ और यमुनोत्री में हुई बर्फबारी
उत्तराखंड । मौसम विभाग ने आने वाले 24 घण्टों में राज्य में भारी बारिश के आसार जताए है। राजधानी देहरादून में सोमवार को भी भारी बारिश हो रही है। वही राज्य के कुछ इलाकों में रुक – रुक बारिश जारी है। बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।
उत्तराखंड के इन इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी
चारधाम स्थानों में से एक बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम की ऊंची पहाड़ियों पर तापमान गिरने की वजह से बर्फबारी शुरू हो गई है। धारचूला और मुनस्यारी जैसे उच्च हिमालयी इलाको में भारी बर्फबारी हो रही है । वही यमुनोत्री हाईवे पर कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कलियासौड़ और सिरोबगड़ में बंद हो गया है। इस वजह से वाहनों को पौड़ी चुंगी और श्रीकोट में रोका जा रहा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में आठ जगह मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है।
नई टिहरी, श्रीनगर, बड़कोट, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टनकपुर, लोहाघाट, नैनीताल, पिथौरागढ़ सहित अधिकतर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बीते रविवार से लगातार बारिश जारी है। कोटद्वार में पौड़ी हाईवे पर नाले उफान पर आ गए हैं।
यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया
वही मौसम को देखते हुए चारधाम यात्रा पर पहुंचे यात्रियों को फिलहाल सुरक्षित जगहों पर ठहरा दिया गया है। हालांकि यात्रा पर रोक लगा दी गयी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जानकीचट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज गंभीर तोमर ने बताया कि यहां पर यमुनोत्री धाम जाने वाले करीब तीन सौ यात्री रुके हैं।