
टोक्यो ओलंपिक:योगी सरकार गोल्ड पदक विजेता खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये देगी
सीएम योगी ने उत्तरप्रदेश के ऐसे 10 खिलाड़ियों का जिक्र किया जो कि होने वाले टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि व्यक्तिगत स्पर्धा में विजेता खिलाड़ी को स्वर्ण पदक जीतने पर छह करोड़ जबकि टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
वहीं, यूपी सरकार प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि भी देगी। आपको बता दे कि सीएम योगी बनारस दौरे पर हैं। पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘खूब खेलो, खूब बढ़ो’ मिशन के तहत चलने वाली योजना के अंतर्गत यूपी भर में खेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की गई है।
ये भी पढ़े :-एक्शन के मूड में दिल्ली पुलिस, 17 बदमाशों का हुआ एनकाउंटर
ताकि उत्तरप्रदेश का खेल भविष्य बेहतर बने। साथ ही खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए तमाम योजनाएं बनाई गई हैं। यूपी से टोक्यो ओलंपिक में इस साल सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी एथलेटिक्स से चयनित हुए है।
जिसमें प्रियंका गोस्वामी (20 वॉक), सीमा पुनिया (चक्का फेंक), शिवपाल सिंह (भाला फेंक) और अन्नू रानी (भाला फेंक) शामिल है। इसके अलावा हॉकी से पुरुष टीम में ललित उपाध्याय और महिला टीम से वंदना कटारिया को शामिल किया गया है। शूटिंग में सौरभ चौधरी और मेराज खान को टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिला है, जबकि बॉक्सर सतीश कुमार और रोअर अरविंद सोलंकी भी अपना जलवा बिखेरेंगे।