India Rise Special
आज होगी साल की आखिरी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
उत्तराखंड । उत्तराखंड सरकार आज शुक्रवार को इस वर्ष की आखिरी कैबिनेट मीटिंग का आयोजन करने वाली है। यह बैठक राज्य सचिवालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम पुष्कर सिंह धामी करने वाले है। यह बैठक विश्व कर्मा भवन स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाल सभागार में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होने वाली है।
इस बैठक में सरकारी नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण का प्रस्ताव रखे जाने की बात सामने आई है।इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण का प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा सरकार कोविड महामारी पर आधारित राज्य की नई स्वास्थ्य नीति का भी प्रस्ताव ला सकती है। बैठक में विभिन्न विभागों की सेवा संशोधित नियमावलियों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। साथ ही कुछ अन्य प्रस्तावों पर भी विचार किया जा सकता है।