Sports
आज होगा तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच, जानिए मैच का पूरा सिड्यूल…
टीम इंडिया टी-20 में सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया मजबूत हुई
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार यानि से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मैच साउथैम्पटन में भारतीय समय पर रात 10.30 पर शुरू होगा।
पिछले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया टी-20 में सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया मजबूत हुई है। हालांकि, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत समेत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल रहे क्रिकेटर दूसरे टी-20 मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। पहले टी-20 में ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं। जो आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में थे। ऐसे में रोहित शर्मा के सामने सही प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती होगी।
तीन मैचों की टी-20 सीरीज, टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में मिली हार से खोए आत्मविश्वास को वापस पाने का मौका तो होगी ही साथ में यह सीरीज उसके लिए प्रयोग की राह को छोड़कर विश्व कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 को अंतिम रूप देने वाली भी होगी। इसके अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की टीम के लिए अपने साबित करने का एक और मौका मिलेगा।