कारोबार
इन दोनों शेयरों से 584 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले राकेश झुनझुनवाला के लिए आज का दिन रहा अच्छा
शुरुआती हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुए और आज यानी मंगलवार को रिकवरी की। मंगलवार सुबह 335 अंक बढ़कर खुले सेंसेक्स ने दिनभर हरे निशान के साथ कारोबार किया है। कारोबारी सत्र के अंत में यह 1736.21 अंक की तेजी के साथ 58,142.05 के स्तर पर बंद हुआ है।
इन दो शेयर ने कर दिया कमाल
बता दें कि आज निफ्टी भी 509.65 अंक चढ़कर 17,352.45 के स्तर पर पहुंच गया है। आज के बाजार में रिकवरी के साथ ही दिन आम निवेशकों के साथ ही बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के लिए भी शुभ रहा है। टाटा ग्रुप के दो शेयर टाइटन और टाटा मोटर्स ने उन्हें मालामाल कर दिया है।
टाइटन का शेयर 102 रुपये चढ़ा
आज के दिन टाटा ग्रुप के दोनों ही शेयर में सुबह से तेजी का सिलसिला बना हुआ था। एनएसई पर टाइटन का शेयर सोमवार शाम को 2398 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर मंगलवार को 2,499.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह इस शेयर में 4.24 प्रतिशत यानी 101.60 रुपये की तेजी आई।
टाइटन में 4.02 फीसदी की हिस्सेदारी
राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की टाइटन कंपनी में 4.02 फीसदी हिस्सेदारी है। दोनों के पास इस कंपनी के कुल 4,52,50,970 शेयर हैं। इस तरह उन्होंने टाइटन के शेयर से मंगलवार को करीब 460 करोड़ (4,52,50,970×101.60) की कमाई की।