TrendingUttar Pradesh

बाबरी विध्वंस बरसी आज, अयोध्या और मथुरा समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी भी शहर में परंपरा से हटकर किसी ने आयोजन की अनुमति नहीं

लखनऊ: अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की आज 29वीं बरसी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। इसी के चलते पुलिस प्रमुख की ओर से शांति और सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं करने के साथ निर्देश जारी किए गए। लायन आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी भी शहर में परंपरा से हटकर किसी ने आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी अगर इसके विरुद्ध किसी ने भी कानून हाथ लेने में कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि आज अयोध्या में बाबरी विध्वंस मामले की बरसी के अवसर पर मथुरा में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने परंपरा से हटकर कुछ कार्यक्रम करने की घोषणा की थी जिसको लेकर मथुरा में सीनियर अधिकारियों ने कैंप किया है स्थानीय पुलिस प्रशासन से बात के बाद संगठन ने अपना कार्यक्रम वापस ले लिया।

गौरतलब है कि लायन आर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक 6 दिसंबर को संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश में तैयारी तौर पर पीएसी और सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई है। उत्तर प्रदेश में 150 कंपनी पीएसी 6 कंपनी सेंटर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है वहीं अयोध्या वाराणसी मथुरा के लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिस की तैनाती जरूरत के मुताबिक होती है।

गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले को लेकर कुछ संगठन विजय दिवस तो कुछ शहादत दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में लगे रहते हैं। वहीं कुछ लोग 6 दिसंबर को माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी करते हैं हालांकि राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद माहौल में काफी बदलाव आया है।

उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस अधीक्षक कथा बरत रही है वह प्रशांत कुमार ने कहा कि 6 दिसंबर को देखते हुए ऊपर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अफसरों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: